औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 04 अगस्त………
बहराइच : (NNI 24) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच की प्रधानाचार्य स्मृति शर्मा ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई बहराइच-103, नानपारा-104 लखैयाकला. नानपारा-220 बंजारनटाण्डा, रेहुवा मंसूर महसी-219 गडवा नौतला एवं कैसरगंज-431 कटघराकला बहराइच (एनसीवीटी) व निजी आईटीआई में प्रशिक्षण सत्र 2024-25-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गयी है। वर्ष 2024-25 में प्रवेश हेतु राजकीय संस्थानों में परम्परागत व्यवसायों के साथ-साथ टाटा टेक्नोलॉजी लि. के सहयोग से सम्पादित नवीन व्यवसायों में भी प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आईटीआई में प्रवेश हेतु आठवीं/हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रायें प्रवेश हेतु परिषद की वेबसाइड एससीवीटीयूपी डाट यूपी पर ऑनलाइन फार्म भर सकतें है।
प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग हेतु रू. 250=00 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु रू. 150=00 है। फार्म भरने की अन्तिम तिथि 04 अगस्त 2024 है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन में की गई पृविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48 घण्टे) का समय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
Cheif Editor
7607966260