बहराइच में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन संपन्न…..
बहराइच : (NNI 24) शहर के अहमद मेडिकल स्टोर, चाँदपुरा चौराहा,नानपारा रोड,बहराइच में नबील कैंसर केयर सेंटर,लखनऊ के तत्वाधान में कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे नबील कैंसर केयर सेंटर के निदेशक एवं देश के जाने माने वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने उपस्थित लोंगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया,लोंगो को कैंसर की प्राथमिक जानकारियां दी गई! नबील कैंसर केयर सेंटर, लखनऊ समय पर विभिन्न जिलों एवं कस्बों में कैंसर चिकित्सा कैंप लगाकर,जागरूकता शिविर लगाकर एवं अन्य माध्यम से कैंसर के प्रति कार्य करती रहती है! वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है! कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है! हम सबकी मुहिम हमारा देश कैंसर मुक्त भारत,आइये हम सब मिलकर इस मुहिम को कामयाब बनायें! डॉ० सिद्दीकी ने कहा कि वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है,लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता न लग जाए! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आज इस कैंप में सैकड़ों कैंसर के मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं सलाह दी गई! जिसमें लंग कैंसर,ब्लड कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर,रेक्टल कैंसर,ल्यूकिमिया,लिवर कैंसर,मुख एवं गले का कैंसर आदि तरह के कैंसर मरीज कैंप में आये !कैंप में जनरल फिजीशियन डॉ०एस०ए०जावेद एवं डॉ०मोहम्मद खालिद ने भी सैकड़ों मरीज़ों को देखा और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई! कैंप के आयोजक जनाब राशिद जमील खान ने बताया कि प्रत्येक रविवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे जनरल फिजिशियन, ह्रदय रोग विशेषज्ञ,न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ समय समय पर आते रहेंगे! ये भी बताया कि हमारे बहराइच शहर में कैंसर रोग डॉ०एन०ए०सिद्दीकी व उनकी टीम हर माह के पहले और तीसरे रविवार को उपलब्ध रहेंगे और निःशुल्क परामर्श देंगे! कैंप में अहमद मेडिकल स्टोर के मालिक बाबू भाई,नियो हॉस्पिटल,लखनऊ से फार्मासिस्ट परवेज़ मुशर्रफ,नर्सिंग स्टाफ लता सिंह,शालिनी यादव आदि लोंगो ने अपना सहयोग दिया।

Cheif Editor
7607966260