पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद अग्निवीर जवान,अन्त्येष्टि में शामिल हुए प्रभारी मंत्री……..

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद अग्निवीर जवान,अन्त्येष्टि में शामिल हुए प्रभारी मंत्री……..

शहीद सैनिक के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण: प्रभारी मंत्री
समाधि स्थल व शहीद उपवन का होगा निर्माण

बहराइच : (NNI 24) जनपद के तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गुरघुट्टा निवासी भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सैनिक दिलीप कुमार निषाद पुत्र जमुना प्रसाद निषाद का वृहस्पतिवार की शाम ग्राम के अन्त्येष्टि स्थल पर अन्तिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज निषाद, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह,तहसीलदार अजय यादव,भाजपा के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, मणमान्यजन तथा हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद सैनिक को नम आंखों के साथ अन्तिम विदाई दी।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम गुरघुट्टा पहुंच कर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने शहीद सैनिक का समाधि स्थल व शहीद उपवन एवं नानपारा-मिहींपुरवा मार्ग से गुरघुट्टा तक जाने वाले मार्ग का शहीद के नाम पर नामकरण किये जाने की घोषणा के साथ-साथ ग्राम गुरघुट्टा से अन्त्येष्टि स्थल तक जाने वाले मार्ग को ग्राम पंचायत निधि से बनवाये जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *