*कलाम फाउंडेशन नें प्रदेश एवं जिला इकाई का किया विस्तार, आकाश सिंह बने उपाध्यक्ष, राम अचल मांझी को मिली जिले की कमान******

*कलाम फाउंडेशन नें प्रदेश एवं जिला इकाई का किया विस्तार,
आकाश सिंह बने उपाध्यक्ष, राम अचल मांझी को मिली जिले की कमान******

बहराइच : (NNI 24) सामाजिक सरोकारों से जुडी हुई संस्था कलाम फाउंडेशन नें अपनी प्रदेश एवं जिला इकाई का विस्तार करते हुए आकाश सिंह को उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र शुक्ल “सागर” को प्रदेश महामंत्री के रूप में मनोनीत किया है!
जब की जिला अध्यक्ष के पद पर राम अचल मांझी एवं जिला महामंत्री के के पद पर शाश्वत पाठक को दायित्व सौंपा गया है!
बताते चलें कि कलाम फाउंडेशन निरंतर बहराइच जनपद में अपने शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण चर्चा में बना हुआ है! फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विसेन नें बताया कि फाउंडेशन को अन्य जनपदों एवं जिले के भिन्न-भिन्न ब्लॉकों तक विस्तारित करना आवश्यक है अतः समाज में कुछ अच्छा करने की सोच रखने वाले युवाओं को संगठन से जोड़ कर गतिविधियों को प्रदेश के अन्य जनपदों एवं ग्रामीण आंचल तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह विस्तार किया जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *