भारत के स्टार खिलाड़ियों ने कहा, पक्का इरादा दिलाता है सफलता,संस्कृति विवि स्पोर्स्ट्स फिएस्टा समापन समारोह……
सुनील शर्मा
मथुरा : (NNI 24) संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र के पुत्र अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अशोक ध्यानचन्द ने कहा कि खेल का महत्व उल्लास से होता यह उल्लास इतनी आसानी से नहीं मिलता उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ऐसा नही होता है कि गये और जीत कर आ गये। इसके लिए वर्षों की मेहनत, तपस्या, वचनबद्धता, समर्पण, आत्म विश्वास से जीत हासिल होती है।
मैंने अपने परिवार से यह पाया कि घर में पाँच-पाँच गोल्ड मैडल हों तो बच्चे के मन में क्या होगा। मैं भी ओलेम्पियन बनना चाहता था, मैंने अन्दर ही अन्दर यह ठान लिया था कि मुझे भी अपने पिता के जैसे बनना है। मैं चाहूँगा कि आप भी सब ऊँचाईयाँ पायें। अपने दिल में मन में एक टार्गेट बनाएं और उसे हासिल करने की ठान लें। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी समय-समय खिलाडियों को प्रोत्साहित करते रहते है और वह भी चाहते हैं कि हॉकी का खेल और आगे बढ़े। यह हॉकी के प्रति उनका बहुत बड़ा सम्मान है। संस्कृति विश्वविद्यालय ने फिएस्टा 2025 के समापन पर मुझे बुलाया, मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे अपने बीच उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया।
समापन समारोह में मौजूद 76 किलो भार वर्ग में भारत के नंबर वन बाक्सर और प्रोफेशनल बाक्सिंग में तीन बार के एशियन चैंपियन अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बाक्सर व्रजेश कुमार मीणा ने कहा कि कभी भी अपने आत्म विश्वास को कमजोर नहीं होने दें। खिलाडियों या छात्रों को चाहिए कि अपने लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मन में ठान लें कि मैं कर सकता हूं, मैं कुछ भी कर सकता हूँ। ऐसा विचार मन में ठान लें आसानी से लक्ष्य को पाया जा सकता है। मैं भी इसी प्रकार से एशिया चैम्पियन बना। मेरा लक्ष्य ओलम्पिक विजेता बनने का था लेकिन मैं प्रोफेशनल मुक्केबाजी की ओर मुड़ गया और मुकाम हासिल किया।
समारोह में मौजूद संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.बीएम चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विवि के विद्यार्थी आज खेल जगत की इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियों से मेडल पाकर बहुत उत्साहित हैं। आप लोगों से प्रेरित होकर ये बड़े खिलाड़ी बनेंगे। डा. रजनीश त्यागी ने अशोक कुमार ध्यानचंद्र और ब्रजेश मीणा की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों के लिए ये एक प्रेरणा बनेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डा. डीएस तोमर ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह के दौरान अतिथियों भारतीय हाकी टीम के पूर्व खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद्र और अतंर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बाक्सर ब्रजेश मीणा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की ट्रेनिंग इंचार्ज ज्योति यादव ने किया।

Cheif Editor
7607966260