सरैया में डीएम के निर्देश पर प्रारम्भ हुआ कटान रोधी कार्य,जनता दर्शन में पहुंचे ग्रामवासियों ने की थी मांग…..

सरैया में डीएम के निर्देश पर प्रारम्भ हुआ कटान रोधी कार्य,जनता दर्शन में पहुंचे ग्रामवासियों ने की थी मांग……

बहराइच : (NNI 24) सोमवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के जनता दर्शन में जहसील नानपारा के विकास खण्ड बलहा की ग्राम सभा सरैया के रंगी लाल, राम प्रसाद मौर्या, रामादल वर्मा, अमरश कुमार मौर्या, पंकज कुमार, मुरली प्रसाद पाल, नियामत अली व लायक राम इत्यादि ग्रामवासियों द्वारा इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनकी ग्राम सभा सरैया जिसकी आबादी लगभग 5000 है, सरयू नदी के किनारे व तलहटी में स्थित है। प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में नदी द्वारा कटान किये जाने पर सरयू नदी आवासों के निकट आ गई है। एकदम प्रार्थीगण के आवास के नजदीक आ गई है। ग्रामवासियों ने बताया कि यदि ग्रामसभा में कटान रोधी कार्य न होने पर संभावना पायी जा रही है कि इसी वर्ष हमारे कच्चे पक्के आवास व झोपड़िया नदी में समाहित हो जाएंगे।
डीएम ने ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लें तथा ग्रामवासियों के आवासों की सुरक्षा के मद्देनज़र कटान रोधी कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय। डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर ग्रामसभा सरैया में कटान रोधी कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *