टीकाकरण अभियान का डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ…….

टीकाकरण अभियान का डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ…….

बहराइच : (NNI 24) राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका-मुहँपका रोग प्रतिरोधक टीकाकरण हेतु जनपद में 31 अगस्त 2024 तक संचालित होने वाले निःशुल्क टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्टेªट परिसर से बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उपाध्याय ने बताया कि 45 दिवसीय अभियान के दौरान 6,91,000 पशुधन का टीकाकरण किया जाना है। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मुँह से लार आना व तेज बुखार होना, जीभ, मुँह व पैरों में छाले होना, पैर व खुर में घाव तथा थन में दाने व घाव का होनाखुरपका मूँहपका रोग के मुख्य लक्षण हैं। खुरपका मूँहपका रोग होने पर मुख्य रूप से पशुधन की उत्पादक क्षमता में कमी आने से अप्रत्यक्ष रूप से पशुपालकों व कृषकों की आय भी प्रभावित होती है।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आच्छादित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए नियमित रूप से पर्यवेक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी 28 टीमों द्वारा निर्धारित रूट चार्ट अनुसार टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराएं ताकि सभी पशुपालकों को निःशुल्क टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने पशुपालकों से अपील की है कि अपने मवेशियों मुख्यतः गाय, बैल, भैंस, भेड़, बकरी तथा सूकरों का टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि खुरपका-मुहँपका जैसी घातक जानलेवा बीमारी से आपके पशुधन सुरक्षित रहें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *