*तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल****
*लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन ही बन रहे हैं हादसे की वजह*
लखनऊ : (NNI 24) आगरा एक्सप्रेसवे 236 माइल स्टोन बागरमऊ उन्नाव* कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचें यूपीडा कर्मी व पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया है। वहीं सभी शवों को कब्जे में लिया है, उन सभी की पहचान कर पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के रोहतक से चलकर लखनऊ को जा रही एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो जिसका नंबर UP 32ME9493 बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 236 के पास तेज गति होने के चलते वह एक्सप्रेस-वे पर ही डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
Cheif Editor
7607966260