इमदाद फाउंडेशन ने बहराइच के ढंग पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा,पीडितों को वितरित की राहत सामग्री…….
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) बहराइच की इमदाद फाउंडेशन के सदस्य और जिम्मेदारों ने महाराजगंज व आस पास के इलाक़ों का तीसरी बार किया गया इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष क़ारी मोहम्मद शरीफ साहब के मशवरे पर इरशाद अहमद खान खज़ांची फाउंडेशन ने रिलीफ के लिए ट्रस्ट दफ्तर मोनिशा कम्प्लेक्स निकट ए आर टी ओ आफिस बहराराईच से गाड़ी को रवाना की गई।
फाउंडेशन की जानिब से पीड़ितों को एक लाख आठ हज़ार रुपए कि मदद कि गई जबकि इस मदद में नक़द और ज़रूरत कि अन्य सामग्री भी शामिल रही। फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना शहाबुद्दीन क़ासमी ने रिलीफ कि तफसील बताते हुए कहा कि ज़्यादा नुक़सान उठाने वालों को पांच पांच हज़ार रुपए दरमियानी पीडितों को तीन हज़ार रुपए और मामूली पीडितों को एक एक हजार रूपए की मदद की गई। इसके अलावा खाने पीने कि ज़रूरी चीज़ों पर मुश्तमिल फूड पैकेट भी तकसीम किए गए, एक गांव में जहां उपदरियों ने चार लोगों के नल तोड़ कर नष्ट कर दिया थे उन लोगों को नल भी उपलब्ध कराया गया। यह रिलीफ पीडितों कि ज़रूरतों को देखते हुए ना काफी है। फाउंडेशन के ज़िम्मेदार और भी राहती सामान जैसे बच्चों बूढ़ों औरतों के लिए गरम कपड़े कम्बल और रजाई (लिहाफ)वगैरा का इंतज़ाम करने में लगे हुए हैं जिन्हें ज्लद ही यह सामान दुबारा पहुंचाया जाएंगे।
दौरा करने वाली टीम में मौलाना हयात मोहम्मद क़ासमी,मौलाना शहाबुद्दीन क़ासमी,मौलाना अब्दुल हसीब क़ासमी,अतीक अहमद कोटेदार,अब्दुल अलीम, वसीम अहमद कोटेदार,दावूद अहमद,मोहम्मद आरिफ, मुबारक खान,मुजीब अहमद,मोहम्मद सूफियान वगैरह शामिल रहे।
![Abdul Aziz Journalist](https://nationnewsindia24.com/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-design-28-150x150.webp)
Cheif Editor
7607966260