जमीयत उलमा बहराइच द्वारा शुरू किया गया राहत कार्य*

*जमीयत उलमा बहराइच द्वारा शुरू किया गया राहत कार्य*****

बहराइच : (NNI 24) जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी और राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन क़ासमी के दिशा-निर्देश पर जमीयत उलमा बहराइच की ओर से हाफ़िज़ मोहम्मद सईद अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के निर्देश पर महराजगंज इलाक़े का कल 27 अक्टूबर 2024 दंगा के मौक़ा पर जिन लोगों का नुक़सान हुआ है उनकी राहत का काम शुरू हो गया है, इस संबंध में जमीयत उलमा जनपद बहराइच के अध्यक्ष मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी और महासचिव मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी ने कैंप कार्यालय (जामिया अरबिया मसऊदिया नूरुल उलूम बहराइच) से गाड़ी रवाना करते हुए कहा: जमीयत उलमा अपनी स्थापना के पहले दिन से ही मजलूमीन और जरूरतमंदों की मदद करने का कर्तव्य निभा रही है।

महाराजगंज दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम पहले दिन से ही ज़िला प्रशासन के संपर्क में थे और लगातार कोशिश कर रहे थे कि हमारे लोगों को वहां जाने की इजाज़त मिल जाए, वैसे भी आज पहली किस्त भेज दी गई है, आज हमारा प्रतिनिधिमंडल महराजगंज, कबरिया महेश पुरवा, शिव बख़्श पुरवा, कबरिया जोतपुर गया और वहां मजलूमों से हाल-चाल लिया हमारे साथ जो था वह उन्हें दिया गया और इंशाअल्लाह यह सिलसिला जारी रहेगा।
साथ ही जमीयत उलमा बहराइच के तहत वकीलों का एक पैनल बनाया गया है, जिसके प्रयासों से लगभग पचास लोगों को रिहा किया जा चुका है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इंशाअल्लाह
जमीयत उलमा की राहत के लिए गए प्रतिनिधिमंडल में मौलाना मोहम्मद सईद क़ासमी खैरतिया ज़िम्मेदार तहसील महसी एवं उपाध्यक्ष जमीयत उलमा जनपद बहराइच, मौलाना सईदुर्रहमान क़ासमी ज़िला सचिव, मौलाना मोहम्मद कलीम नदवी महासचिव शहर, हाफ़िज़ मोहम्मद मिकाइल नूरी, मौलाना सालिम हयातुल्लाह नूरी नगर महासचिव दीनी तालीमी बोर्ड जमीयत उलमा बहराइच, मौलाना मोहम्मद ज़ैद क़ासमी, हाफ़िज़ मोहम्मद ज़ाकिर, मौलाना अब्दुल सलाम नूरी, वहीदुल्ला खान, इमरान अहमद, मुहम्मद शारिफ शेखू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *