सीएम डैश बोर्ड में जनपद को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान……..

सीएम डैश बोर्ड में जनपद को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान……..

 

बहराइच : (NNI 24) माह नवम्बर 2024 के लिए शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में जनपद बहराइच को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शासन स्तर से माह नवम्बर के लिए जारी रैंकिंग में जनपद महाराजगंज, बहराइच, हमीरपुर, अम्बेडकरनगर व बुलन्दशहर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी से अपेक्षा की है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को शासन की मंशानुरूप धरातल पर क्रियान्वित कर अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ मा. मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए उसे सीएम पोर्टल पर अपलोड भी करें। इससे आम जनमानस की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान भी होगा तथा उन्हें सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ भी मिल सकेगा और साथ ही साथ अपना जनपद प्रदेश में अव्वल स्थान भी प्राप्त कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *