बूँद बूँद पानी के लिये तरस रहे नगर वासी….

बूँद बूँद पानी के लिये तरस रहे नगर वासी….

शहबाज़ अहमद

नानपारा,बहराइच : (NNI 24) कहने को तो हम डिजिटल इंडिया में निवास कर रहे हैं लेकिन व्यवस्थाओं का ये हाल है कि सामान्य नागरिकों को पीने के पानी की एक एक बूँद के लिये तरसना पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये शहर तो क्या ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम सभा स्तर पर वाटर टैंको की स्थापना कर लोगो को वाटर सप्लाई के कनेक्शन दौड़ा दिये गये हैं लेकिन इसे विडम्बना ही कहेंगे कि ये योजना मात्र शो पीस बन कर रह गयी है,यहां हम बहराइच जिले की आदर्श नगर पालिका की बात करेंगे, यह है आदर्श नगर पालिका नानपारा जहां पर पानी की व्यवस्था का ये हाल है कि जिस नल को देखो उस नल में जल नहीं होगा जबकि वहां पर एक टंकी जरूर लगी होगी वहां पानी अपने समय पर आती है और अपने समय पर जाती है कुछ स्थानों पर पानी के लिए बड़ी-बड़ी टंकियां तो रखी गई है और ठंडे पानी के लिए मशीन भी लगी है
लेकिन न उसमें पानी आता है न उसकी टोटी ही सलामत है सोचने की बात तो यह है कि ये ठंडा पानी की टंकियां अभी कुछ महीने पहले ही लगी हैं,आधुनिक पैथोलॉजी के पास नल और टंकी दोनों लगे है पर नल से पानी गायब है और टंकी में पानी अपने समय पर आता और जाता है वहां पर जो मरीज आते हैं उनको भी मजबूरन पानी की बोतल खरीदना पड़ता है
इमामगंज चौराहे पर भी नल और टंकी मौजूद है यहां पर भी वही हाल है नल में पानी नहीं है टंकी अपने समय से आता है और जाता है नानपारा डाकघर के पास ठंडे पानी का फ्रीजर 5 महीने पहले ही लगा है जो शुरुआत से ही खराब है और उसमें आजतक पानी की सप्लाई नही हो सकी है जबकि ये सब पालिका के कागजों में चालू हैं,ऐसे में क्या नगर पालिका प्रशासन को पानी की व्यवस्था देखने की कोई जिम्मेदारी नहीं है नगर पालिका से चंद कदमों की दूरी पर नानपारा कोतवाली में भी पानी का नल खराब पड़ा है अब जनता सवाल कर रही है कि क्या मौजूदा प्रशासन उसे पीने का शुद्ध पेयजल भी नही उपलब्ध करा सकती है और अगर नहीं तो इन नलों और टँकीयों को स्थापित करने का ढोंग क्यों…..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *