यू पी में हो रहे उप चुनाव एक एक नजर में,,,,,,,,

यू पी में हो रहे उप चुनाव एक एक नजर में,,,,,,,,

 

देवरिया : उत्तर प्रदेश के अंदर विधान सभा निर्वाचन उपचुनाव नौ सीटो पर हो रहा है पर्चा दाखिल की अंतिम तिथी 25 अक्टुबर 2024 थी, हो रहे विधान सभा उपचुनाव गाजियाबाद की सदरसीट, अयोध्या की मिल्कीपुर SC सीट, कानपुर की सीमामऊ सीट, अंबेडकर नगर की कटेरि सीट प्रयागराज की फूलपुर सीट, माझवा सीट, मीरापुर सीट, खैर सीट, कुंदर सीट है इन सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप चुनाव में प्रत्याशी गणों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया अधिकांस उमीदवार के पर्चा दाखिल करने के बाद जाच की भेट चढ़ गया और खारिज कर दिया गया है भारत निर्वाचन आयोग से जनता समता पार्टी का आग्रह है कि आप देश के सभी जिलाधिकारी गणों को एक प्रोफार्मा जारी कर निर्देश जारी करे की सभी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद व राज्यसभा उमीदवारों को किस कलम मे क्या भरना है एक गाइड लाइन युक्त पेपर दे दिया जाय ताकि इस बात की कोई संसय न हो की पर्चा दाखिल करने के लिए किस कलम मे क्या भरना होगा आखिर भाजपा के लोग किस बिद्वंवान से पर्चा भरवाते है की किसी भी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से पूरे भारत मे कही पर्चा ख़ारिज नहीं होता आ रहा है जब की अन्य दलों के उमीदवार का पर्चा खारिज हो जाता हैं यह परमपरा व पक्षपाट लोक तंत्र के लिए असुभ लक्षण है जब की देश के मुखिया दिल्ली में बैठे भाषण दे रहे है कि देश में लोक तंत्र का बोलबाला कायम रहे सभी छोटे दल मिल कर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली महामहिम राष्ट्रपति महोदया को इस बात का ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध कर सुधार की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *