खाकी पर खून के छींटे: हत्या आरोपी सिपाही रवि कुमार गिरफ्तार*******
गंगेश पाठक
अमेठी : (NNI 24) जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में महिला दिव्या अग्रहरि की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
वादी आलोक अग्रहरि ने अमेठी थाने में तहरीर दी थी कि 28 दिसंबर को जब वह काम से लौटे तो उनकी पत्नी दिव्या अग्रहरि का शव दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ मिला। उन्होंने रवि कुमार नामक सिपाही पर हत्या का शक जताया। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने आरोपी रवि कुमार को महराजपुर ककवा रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि डायल 112 पर तैनाती के दौरान उसका दिव्या अग्रहरि से संपर्क हुआ था। बाद में व्यक्तिगत विवाद बढ़ने के चलते 28 दिसंबर को उसने दिव्या की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी से लटका दिया।
घटना के बाद आरोपी ने मृतका का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक धीरेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध यादव, कांस्टेबल सौरभ अग्रहरि और कांस्टेबल राजेश यादव शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने टीम के प्रयासों की सराहना की है।

Cheif Editor
7607966260