पत्रकार के हत्यारों पर कडी कार्यवाही की मांग,दो माह में कानूनी कारवाही पूरी कर दो फांसी,पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कडा कानून,उपजा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…..
बहराइच : (NNI 24) सीतापुर के इमानदार , कर्मठ व जुझारू पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है । इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों के संगठन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन , उपजा ने हत्यारों को जल्द फांसी देने , पीडित परिवार को पचास लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है ।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिला संरक्षक निजामुद्दीन अख्तर, जिला महामंत्री महेश गुप्ता, शैलवरांश अद्वैत ,रवि मिश्रा , इंदु प्रकाश मिश्रा , अमित कुमार आदि शामिल रहे । मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा के लिए कडा कानून बनाने , सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल अपराधियों को कडी से कडी दिलाने , पीडित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिलाने व मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हत्यारोपियों पर कठोर कार्यवाही न हुई तो बडा आन्दोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Cheif Editor
7607966260