वाराणसी की प्रतिमा मिश्रा ने जीता मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू का ताज……

वाराणसी की प्रतिमा मिश्रा ने जीता मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू का ताज……

लखनऊ : (NNI 24) खूबसूरती, अदा और हुनर को मिलाकर बनता है मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू का रैंप, जहां पर कैटवॉक कोई बड़ी-बड़ी मॉडल्स नहीं बल्कि घरेलू महिलाएं इनके कैटवॉक और फैशन के जलवे के आगे बड़े-बड़े मॉडल्स भी फेल हैं,यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू के ग्रैंड फिनाले में जब यह महिलाएं तेज म्यूजिक की धुन रैंप पर जैसे ही उतरी चारों ओर तालियां गूंजने लगी ।

यही नहीं हर कोई इनकी खूबसूरत अदाओं को देखकर फिदा हो गया। घरेलू महिलाओं के कैटवॉक के लिए चारों ओर से बस वन्स मोर की ही आवाज आ रही थी । इस ब्यूटी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 150 महिलाओं ने ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जिसमें से 20 महिलाएं सेमीफाइनल राउंड के लिए चुनी गई और ग्रैंड फिनाले में 10 को स्थान मिला।
समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव थीं जबकि विशिष्ट अतिथि रिया सिंघा जो 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गईथीं ।

प्रतियोगिता में वाराणसी की प्रतिमा मिश्रा के सर पर मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू सीजन 4 का ताज सजा,वहीं शाहजहांपुर की प्रियंका राठौर फर्स्ट रनर अप रहीं और लखनऊ की ही शर्मिला मेहरा सेकंड रनर अप चुनी गईं। इन तीनों विजयी प्रतिभागियों को मिसेज़ इंडिया 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही विजेता को 51000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। प्रतियोगियों को जज करने के लिए नीलम हमदर्द,निखिल राना,मनीष राना और मनीषा नानू मौजूद थे।
मिसेज उत्तर प्रदेश की निदेशक और क्वीनीफाइड इंक की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि संस्था ने बीते कई वर्षों में हजारों महिलाओं का रैंप पर आने का सपना साकार किया है।हम जो घरेलू महिलाएं हैं या हाउसवाइफ हैं उनमें आत्मविश्वास पैदा करते हैं उन्हें मंच देते हैं और एक सुनहरा भविष्य देते हैं।यह मंच सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए है,इसमें चुने जाने वाली महिलाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ब्यूटी कंपटीशन में भाग लेती हैं। उन्होंने बताया कि ५ साल से यह प्रतियोगिता लगातार हो रही है।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने आईं मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास ने कहा कि यह जो मंच है शादीशुदा महिलाओं के लिए है, जिनको अपने सपनों को पंख लगाने का मौका मिलता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।ऐसी महिलाएं अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से जी पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *